कहानी में से वे पंक्तियाँ चुनकर लिखिए जिनसे स्वतंत्रता की प्रेरणा मिलती हो।

स्वतंत्रता की प्रेरणा देने वाली पंक्तियाँ:

() दूर-दूर तक उड़ानें भरी हैं, आकाश की असीम उंचाइयों को पंखों से नाप आया हूँ।


() आह! काश, मैं फिर एक बार आकाश में उड़ पाता।


() यदि तुम्हें स्वतंत्रता इतनी प्यारी है तो इस चट्टान के किनारे से ऊपर क्यों नहीं उड़ने की कोशिश करते।


() उसने गहरी सांस ली और अपने पंख फैलाकर हवा में कूद पड़ा।


() कम से कम उस आकाश का स्वाद तो चख लूंगा।


() हमारा यह गीत उन साहसी लोगों के लिए है जो अपने प्राणों को हथेली पर लिए घूमते हैं।


() हमारा गीत जिंदगी के उन दीवानों के लिए है जो मरकर भी मृत्यु से नहीं डरते।


1